इंदौर. नौकरी दिलवाने के नाम पर एक हजार से ज्यादा बेरोजगारों को ठगने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। गैंग में दो युवतियां और दो युवक शामिल हैं जो नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से 2 से 5 हजार रुपए तक वसूलते थे।
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के अनुसार पिछले दिन कुछ लोग उनके पास शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया था कि वे बेरोजगार है। इंटरनेट पर उन्होने एक वेबसाइट देखी थी जिसमें बेरोजगारों को नौकरी के लिए बायोडाटा के साथ आवेदन करने का कहा गया था। कई लोगों ने आवेदन किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने आवेदन करने वालों से संपर्क किया और कहा कि कागजी खानापूर्ति के लिए कुछ पैसा जमा करना होगा। आराेपियों ने किसी से 2 हजार तो किसी से 5 हजार रुपए जमा करवा लिए। कई दिनों बाद भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपियों के नंबरों पर संपर्क किया जो बंद मिला।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की। आवेदकों द्वारा बताई गई वेबसाइट की जांच कर पुलिस ने अमित द्विवेदी, ब्रजेश कुमार सेन, लेखना भार्गव और अमनदीप कौर को पकड़ा। आरोपियों के पास से फर्जी कागजातों के आधार पर ली गई 30 सिम भी जब्त की गई है। इन सिमों का उपयोग आरोपी बेरोजगारों को फोन करने के लिए करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया है।